विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं पहुंचते हैं। यहां दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लगती है। इसी बीच बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर मंदिर प्रबंधक कमेटी ने अपील की है कि यहां आने वाले भक्तों से अपील है कि कटे-फटे कपड़े और मिनी स्कर्ट पहन करके कोई भी दर्शन करने न आए।
पहले भी किया जा चुका है मना
मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में आने वाले भक्तों को लेकर मंदिर प्रशासन ने बड़ी अपील की है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब मंदिर प्रशासन की ओर से ये अपील की गई हो। इससे पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और ब्रज के कई अन्य मंदिरों ने भी भक्तों से छोटे कपड़े पहनकर दर्शन करने आने से मना किया था।
मंदिर के बाहर लगा नोटिस का बोर्ड
बांके बिहारी मंदिर कमेटी ने दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए मंदिर की गली के बाहर पोस्टर भी लगा दिया है। इस पोस्टर पर लिखा गया है कि मंदिर आने वाले सभी महिला और पुरुष से निवेदन है कि मंदिर परिसर में दर्शन करने के वक्त कटे-फटे और मिनी स्कर्ट या छोटे वस्त्र पहनकर न आएं बल्कि लोग मर्यादित वस्त्र पहन कर आएं।
यूपी सरकार ने विधायकों को दी बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलनी शुरू हो जाएगी ये खास सुविधा
आज सुबह बांके बिहारी के दर्शन के लिए श्रद्धालु मंदिर के गेट नंबर 3 पर पहुंचे तो उन्होंने रास्ते में एक बैनर लगा देखा। बैनर पर लिखा था कि यह पर्यटक स्थल नहीं बल्कि धार्मिक स्थल है। इस दौरान ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से पहले राधा दामोदर और बरसाना के राधा मंदिर में भी श्रद्धालुओं से मर्यादित कपड़ा पहनने की अपील की गई थी।