Delhi Haat : बुधवार रात को दिल्ली के बेहद पॉपुलर बाजार दिल्ली हाट में आग लग गई। इस आग में बड़ी संख्या में दुकानें जलकर खाक हो गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे। हालांकि आग में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है लेकिन लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
दिल्ली हाट का यह बाजार दक्षिण दिल्ली के INA इलाके में स्थित है।
दिल्ली हाट में दुकान लगाने वाले एक शख्स ने मंत्री कपिल मिश्रा से कहा, “हमें सब कुछ बनाने में 35 साल लग गए… 35 साल बहुत लंबा समय होता है। हमने जो कुछ भी कमाया था, वह सब मलबे में बदल गया है।”
दिल्ली सरकार के अफसरों का कहना है कि अलग-अलग राज्यों के लोग यहां पर अपने अपना स्टॉल लगते हैं और करीब 25 से 30 स्टॉल आग की चपेट में आ गए। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
‘मौका मिले तो बंदूक लेकर जाऊं और गोलियों से भून दूं…’, पहलगाम हमले पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
एक दुकानदार ने बताया The Indian Express को बताया, “मेरे भाई और मेरी चांदी और पश्मीना की दुकान थी। हमें करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।” दुकानदार मोहम्मद तैय्यब ने कहा, “मेरी 26 लाख रुपये की साड़ियां खाक हो गईं…मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।”
95 लाख रुपए का सामान जलकर खाक
दुकानदार एजाज हुसैन ने The Indian Express को बताया कि आग में लखनवी चिकनकारी के अलावा 95 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा, “हमारी दुकान में शानदार लहंगे थे… एक धागा भी नहीं बचा… अल्लाह का शुक्र है कोई मरा नहीं।” उनके भाई ने कहा, “आग लगने के 45 मिनट बाद दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के अधिकारी आए… उनका स्टेशन सिर्फ तीन मिनट की दूरी पर है। कई बार उनका फोन भी नहीं मिल पाता था।”
दिल्ली में मिलने लगे ‘वय वंदना कार्ड’, लागू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 लाख रुपये का इलाज फ्री
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने लोगों से कहा कि सभी को मुआवजा मिलेगा और यह सरकार की जिम्मेदारी है। उन्हें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यहां भेजा है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की रेखा सरकार ने तीन विभागों में 15 सितंबर तक छुट्टियों पर लगाई रोक, आदेश जारी