उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास लोगों में डर का माहौल बन गया और अफरातफरी जैसी स्थिति देखी गई। इस समय मलबे में कई लोग दबे हुए हैं और उनका रेस्क्यू किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के थे। उनकी पहचान आलम, आलम की पत्नी और आलम के दो बेटों के रूप में हुई है। चिंता की बात यह है कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
अभी तक विस्फोट का कारण सामने नहीं आया। इसमें किसी की लापरवाही रही या फिर दूसरी वजह से हादसा हुआ, यह जांच का विषय है। प्रशासन ने अपने स्तर पर लोगों से बातचीत करना शुरू कर दिया है। ग्रामीण भी इस हादसे के बाद दहशत में हैं और तेज कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान ले लिया है। उनकी तरफ से अधिकारियों को तुरंत मौके पर जाने के लिए कहा गया और हर तरह की सहायता करने की निर्देश दिए गए। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में इस प्रकार के हादसे हुए हूों, इससे पहले भी कई फैक्ट्रियों में आग लगी है, कई बार इस तरह के धमाके हुए। ऐसे हादसों में कभी प्रशासन की ही लापरवाही सामने आती है तो कई मौकों पर नियमों की भी अनदेखी दिख जाती है। अब इस हादसे का क्या कारण रहा, यह जांच में सामने आया।
