भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का लोगों की शादियों पर भी असर पड़ा है। राजस्थान के बाड़मेर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। यहां के एक युवक की शादी पाकिस्तान में तय हुई थी। बारात पाकिस्तान जानी थी पर दोनों देशों के तनाव को देखते हुए घर वालों को शादी रद्द करनी पड़ी। 8 मार्च को भारत से बारात पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाली थी। खेजड का पार के रहने वाले महेंद्र सिंह राठौड़ की बारात पाकिस्तान के सनऊ गांव में जाने वाली थी लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उन्होंने शादी कैंसिल कर कुछ समय के लिए टाल दी है। हालांकि भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से रिहा किए जाने के बाद से यात्रियों की संख्या में दोबारा इजाफा हुआ है।

यात्रियों की घटी संख्याः दरअसल बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में बॉर्डर पर रहने वाले कई लोगों के रिश्तेदार पाकिस्तान के आमेरकोट में रहते हैं। यहां आज भी इन लोगों में आपस में शादियां होती हैं। पाकिस्तान में रहने वाले अधिकतर हिंदू परिवार अपनी बेटियों की शादी भारत में ही करते हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। बीते शुक्रवार को इस ट्रेन से सिर्फ 256 लोगों ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। सुबह तक शुक्रवार को इस ट्रेन से केवल 45 लोगों ने ही जाने का टिकट बुक किया था।

 

2014 में थार एक्सप्रेस से पहली बार आई थी बारातः सूत्रों के मुताबिक साल 2014 में पहली बार थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से बारात भारत आई थी। यह बारात हमीर सिंह सोढ़ा के बेटे करणी सिंह की थी। सोढ़ा पाकिस्तान के आमेरकोट में रहते हैं और उनके बेटे की शादी जयपुर में रहने वाले ठाकुर मान सिंह की बेटी से हुई थी। थार एक्सप्रेस चलने के बाद से पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू परिवारों की बाड़मेर और जैसलमेर में अपनी बेटियों को ब्याहने की संख्या बढ़ी है।