देश में ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के नाम पर कई फर्जी वेबसाइट चल रही हैं। इससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। फर्जी वेबसाइट को लेकर विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट सेवा विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वह पासपोर्ट बनवाने के लिए अधिकृत वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। विभाग की ओर से कुछ फर्जी वेबसाइट्स के नाम जारी करते हुए लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि वह इन पर भूल कर भी अपना निजी डाटा और बैंक खाता शेयर न करें। बताया जा रहा है कि फर्जी वेबसाइट्स डोमेन नेम .org, .in, .com नाम से सक्रिय हैं।

National Hindi News, 09 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के नाम पर करीब आधा दर्जन फर्जी वेबसाइट चल रही हैं। यह फर्जी वेबसाइटें पासपोर्ट बनाने के नाम पर लोगों से तय शुल्क से अधिक फीस वसूल रही हैं। जबकि पासपोर्ट की अधिकृत वेबसाइट में किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लाया जाता है। कुछ फर्जी वेबसाइट्स के नाम जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं। http://www.indiapassport.org, http://www.passport-seva.in, http://www.online-passportindia.com, http://www.passportindiaportal.in, http://www.passport-india.in, http://www.applypassport.org आदि है। गौरतलब है कि अधिकृत वेबसाइट http://www.passportindia.gov.in है।

बताया जा रहा है कि इन वेबसाइट पर होने वाले आवेदन पर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में कागजातों के सत्यापन के लिए समय भी दिया जा रहा है। अभी तक तक आधा दर्जन फर्जी वेबसाइटों पते सामने आए हैं। बता दें कि सामान्य पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन शुल्क 1500 रुपए लगती है। जबकि तत्काल पासपोर्ट फीस 3500 रुपए है। लेकिन फर्जी वेबसाइटों के जरिए इससे अधिक फीस वसूली जा रही है। इस मामले में कानपुर पासपोर्ट सेवा केंद्र के एपीओ मुकेश कुमार वर्मा ने कहा कि फर्जी वेबसाइट को लेकर विदेश मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को बताया गया है कि पासपोर्ट के लिए अधिकृत वेबसाइट का ही प्रयोग करें। इसके अलावा विभाग ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं।