छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पुलिस ने एक 45 वर्षीय स्वयंभू योग गुरु को गिरफ्तार किया है। द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, यह स्वयंभू योग गुरु हाल ही में गोवा से लौटा है और उसने राजनांदगांव जिले में एक आश्रम बनाया है। पुलिस ने इस स्वयंभू योग गुरु के परिसर में नशीले पदार्थ बेचे जाने के आरोप सामने आने के बाद उसे लगभग 2 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किया गया व्यक्ति गोवा में एक दशक बिताने के बाद लौटा है। वह वहां ‘द क्रांतिस’ नाम से एक संस्थान चलाता था, जहां उसने विदेशियों सहित कई लोगों को ‘क्रांति योग’ सिखाया। आरोपी तरुण क्रांति अग्रवाल उर्फ ​​सोनू ने कुछ ही समय पहले प्रज्ञा गिरी पहाड़ियों के पास 5 एकड़ जमीन खरीदी है। जमीन का यह टूकड़ा डोंगरगढ़ मंदिर से सिर्फ दो किलोमीटर दूर है। यह जगह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है।

जमीन खरीदने के आरोपी ने वहां आश्रम बनाने के लिए निर्माण कार्य भी शुरू करवाया। हालांकि इस महीने के शुरुआत में स्थानीय डोंगरगढ़ पुलिस को शिकायतें मिलनी शुरू हो गईं कि परिसर में नाबालिगों और पर्यटकों को कथित तौर पर नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह भी आरोप लगाया गया कि वहां कुछ युवकों के पास चाकू भी थे।

अध्यात्म की राह पर चलने के लिए योग है जरूरी, ये 7 आसन मन को करेंगे शुद्ध और तन को रखेंगे दुरुस्त

व्यापारी है आरोपी का परिवार

राजनांदगांव के SP मोहित गर्ग ने मीडिया को बताया, “हमें उस जगह पर चल रही अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली, उसके बाद हमने वहां पर 25 जून को रेड मारी। हमें उसके पास से 1.993 किलो गांजा मिला। उसे NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हमें शक है कि वो परिसर में ड्रग्स बेच रहा था।”

पुलिस ने बताया कि तरुण क्रांति अग्रवाल के पेरेंट्स व्यापारी हैं और वो डोंगरगढ़ का रहने वाला है। उसने अपना घर दो दशक पहले छोड़ दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि तरुण क्रांति ने उन्हें पहले बताया कि वह कई देशों में जा चुका है और दस एनजीओ चलाता है। हम उसका पासपोर्ट सीज करेंगे। उन्होंने बताया कि उसके द्वारा बताए गए कुछ एनजीओ के बारे में उन्हें जानकारी मिली है। पुलिस उन संस्थानों की गतिविधियां चेक करेगी। पुलिस ने उसे NDPS एक्ट के सेक्शन 20 B के तहत गिरफ्तार किया है।

योग के जरिए खुद को फिट रखती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, आप भी कर सकते हैं फॉलो