अगर आप उत्तर प्रदेश निवासी हैं और दरोगा बनना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी कैबिनेट ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस सेवा नियमावली में चतुर्थ संशोधन को मंजूरी दे दी है। सोमवार (22 मई) को यूपी कैबिनेट की बैठक में 11 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिनमें सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस सेवा नियमावली के चतुर्थ संसोधन को दी गई मंजूरी शामिल है।
नियमावली के नियम 12 और 16 में संशोधन करते हुए यह फैसला किया गया है कि अब एक से ज्यादा शादी करने वाले व्यक्ति को सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह फैसला नियम 12 में संशोधन करके लिया गया है। हालांकि यह फैसला मुसलमानों पर लागू नहीं होगा। इसके साथ ही अब पुलिस विभाग में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग वैकेंसी नहीं निकाली जाएंगी। वहीं नियम 16 में संशोधन करके यह फैसला किया गया है कि अब नियुक्ति प्राधिकारी ही इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की सीटों का चयन करेंगे।
इसके साथ ही योगी सरकार ने राज्य के मदरसों को लेकर भी अहम फैसला किया है। अब यूपी के मदरसों में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और कंप्यूटर की पढ़ाई हिंदी और अंग्रेजी माध्यमों में हो सकेगी। यह फैसला भी कैबिनेट की 22 मई को हुई बैठक में लिया गया है। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता प्रशासन और सेवा नियम में संशोधन करने का फैसला किया है। राज्य सरकार का कहना है कि इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के मदरसों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है। साथ ही मदरसों में भी एनसीईआर टी की किताबें चलेंगी।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया को कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी। बैठक में एटा-मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही संस्कृत स्कूल की मान्यता के लिए जमीन हस्तांतरण को भी मंजूरी मिल गई है। वहीं हरिद्वार में पर्यटन को ध्यान में रखते हुए 100 कमरों के होटल को बनाने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

