उत्तराखंड कैबिनेट ने राज्य की खुबसुरती को देश और विदेश में लोकप्रिय करने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। मंगलवार (13 अगस्त) को ”मैन वर्सेस वाइल्ड” कार्यक्रम के जरिए प्रदेश में स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क के सौंदर्य, एडवेंचर और समृद्ध वन्यजीव संपदा को दुनियाभर में प्रसिद्धि दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बड़ा एहसान माना है। बता दें कि इस शो में पीएम मोदी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में घुमने के जरिए जानवरों की जाति के रक्षा पर भी जोर दिया है।
उत्तराखंड में शुरु होंगे रोजगार के अवसरः मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में पेश प्रस्ताव में कहा गया कि कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती और रहस्य रोमांच को निहारने दुनियाभर के सैलानी यहां आएंगे। साथ ही देश दुनिया के वन्यजीव प्रेमी भी इससे आर्किषत होंगे। बता दें कि उत्तराखण्ड को प्रसिद्धि मिलने के साथ ही कॉर्बेट के आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिल सकेंगा। बैठक में कहा गया कि उत्तराखण्ड के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव रहा है। 2013 की भीषण आपदा में चारधाम यात्रा के पटरी से उतरने के बाद और प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए। जिससे श्रद्धालुओं का विश्वास चारधाम यात्रा में लौटा। मंत्रिमंडल ने कहा कि पिछले वर्ष उत्तराखण्ड में आयोजित योग दिवस में शामिल होकर प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया को देवभूमि से योगभूमि का संदेश दिया। उन्होंने वीरभूमि को सैन्यभूमि की संज्ञा देकर उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया है।
National Hindi News, 14 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”6072267310001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इन्वेस्टर्स समिट में पीएम ने निवेश की अपील कीः उत्तराखंड में उद्योगों को गति देने के लिए पिछले वर्ष आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी ने देश दुनिया के इन्वेस्टर्स को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। उनके साशन पर निवेशकों के साथ सवा लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए गए हैं। बैठक में तत्काल तीन तलाक पर कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत देने एवं जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए अनुच्छेद 370 में बदलाव जैसे कार्यों के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया गया। बता दें कि यह भी कहा गया कि चंद्रयान-2 का सफल प्रक्षेपण भारत की अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में एक लम्बी छलांग एवं महान उपलब्धि है।