तेलंगाना में सात साल की बच्ची के बलात्कार के आरोपी एक शख्स को गांव वालों की भीड़ ने पत्थर मार-मार कर जान लेली। मामला शनिवार रात का बताया जा रहा है। पूरा मामला निजामाबाद जिले के दोंकेश्वर गांव का है। स्थानीय पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों के एक समूह ने 45 वर्षीय सायन्ना नाम के शख्स को एक पेड़ से बांध दिया और उस पर पत्थर बरसाए तथा डंडों से उसकी पिटाई कर दी। सायन्ना नाम का यह शख्स पेशे से मजदूर था। गांव वालों ने उसे इतना पीटा कि अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शराब के नशे में उसने अपने पड़ोसी की बेटी को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया था।
स्थानीय पुलिस द्वारा मीडिया को बताया गया कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर गांव वालों ने एक खेत में काम कर रहे उसके माता-पिता को सूचित किया। वह बच्ची को पास के गांव के अस्पताल ले गए। अस्पताल द्वारा बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि के बाद बच्ची के घरवालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सायन्ना को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी पिटाई की। पुलिस अधिकारी ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि जब वह बेहोश हो गया तो कुछ लोग उसे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई।
अभी कुछ दिनों पहले ही यूपी के गाजियाबाद की एक कॉलोनी में 8 साल की बच्ची से रेप के आरोप में एक युवक को आसपास के लोगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपी को पुलिस को सौंपने की जगह मारने के आरोप में पुलिस ने 4 नामजद समेत 8 के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी।