सोशल मीडिया में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक ने पास में खड़े कुत्ते को महज मौज-मस्ती के लिए तालाब में फेंक दिया। युवक ने इसका वीडियो भी बनवाया, जिसे शॉर्ट वीडियो एप प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया गया। बताया जाता है कि वीडियो भोपाल का है, इसमें काली टीशर्ट पहने एक शख्स तालाब के किनारे खड़ा है। उसके आसपास कुछ अन्य डॉग भी टहल रहे हैं। इस बीच युवक उसे अपनी गोद में उठाता है और बराबर में मौजूद तालाब में फेंक देता है। वीडियो वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकार ब्रजेश राजपूत इस क्रूर वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘क्रूरता का वीडियो! भोपाल में वन विहार के पास बड़े तालाब में इस युवक ने कुत्ता तालाब में फेंकते हुए बनवाया वीडियो… मगर इसकी शामत आनी तय है, पुलिस ने मामला दर्ज कर सलमान नाम के युवक की तलाश शुरू कर दी है।’ इसी तरह चिराग जोशी @joshichirag0 लिखते हैं, ‘क्या जानवरों के लिए कोई अधिकार नहीं हैं। इसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सजा उन सभी के लिए एक उदाहरण बन जाए जो सिर्फ मनोरंजन के लिए जानवरों को परेशान करते हैं।’

https://twitter.com/brajeshabpnews/status/1305184693206220803

इसी तरह राज @GallivanterSoul लिखते हैं, ‘मानसिक रूप से पतन हो चुके इस व्यक्ति और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति दोनों की पब्लिक में कुटाई होनी चाहिए और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जानी चाहिए।’ रजत शर्मा @rajatsharma_sai लिखते हैं, ‘ये गिरफ्तार हो चुका है पर सज़ा इतनी सख्त होनी चाहिए कि आगे कोई ऐसी हिमाकत ना करे। वायरल होने लायक वीडियो और फ़ोटो बनाना पागलपन बन चुका है। दिमाग को सेंटर में रखें।’

Coronavirus in India LIVE Updates

धमेंद्र पराशर @PankajParashar4 लिखते हैं, ‘इस तरह की मानसिकता व्यक्ति के क्रूरतम चरित्र को उजागर करती है। समाज और सामाजिकता को बनाए रखने के लिए इस तरह के विकृत आचरण पर कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए। आरोपी फिर चाहे किसी भी..।’ एनके @nadeemkhan3113 लिखते हैं, ‘पहले इस इंसान को भी ऐसे ही पानी में फेंक देना चाहिए उसके बाद पुलिस जमकर इसकी पिटाई करे…इन जैसे लोगों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है… बेचारा कुत्ता… दुःखद है।’