दिल्ली में साकेत कोर्ट के बाहर हत्या के एक आरोपी प्रिंस को बाइक सवार 2 बदमाशों ने जान से मार डाला। यह वारदात सोमवार (6 मई) को अंजाम दी गई। बताया जा रहा है कि प्रिंस हत्या के मामले में सुनवाई के लिए साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स आया था और वारदात के वक्त घर लौट रहा था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें हेलमेट पहने 2 युवक फायरिंग करते नजर आए। बताया जा रहा है बचने के लिए प्रिंस नाले में भी कूदा, लेकिन 2 गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
केस की सुनवाई के लिए आया थाः डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि प्रिंस के खिलाफ 2015 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह उसी मामले की सुनवाई के लिए सोमवार को कोर्ट आया था। इस मामले में वह गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल जमानत पर चल रहा था।
National Hindi News, 7 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कब हुआ हादसाः डीसीपी ने बताया, ‘यह घटना सोमवार दोपहर 3 बजे हुई। अदालत की सुनवाई के बाद प्रिंस अपने पांच दोस्तों के साथ साकेत में एक मॉल जाने की तैयारी कर रहा था। उस वक्त कुछ दोस्त उसके पास थे, जबकि कुछ और साथियों के आने का इंतजार किया जा रहा था।
हमले के वक्त भाग गए दोस्त : अचानक दो हमलावर बाइक पर आए और प्रिंस पर गोली चलाने लगे। यह देख उसके दोस्त मौके से भाग गए। घटना के बाद दोस्तों ने प्रिंस को अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मालवीय नगर थाने में प्रिंस के खिलाफ केस दर्ज है। जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित की किसी अन्य अपराधी के साथ दुश्मनी थी।
