आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा जिले के हनुमानपेट में एक 24 वर्षीय नर्स को उसके पूर्व प्रेमी ने जिंदा जला दिया। इस दौरान युवती ने उस शख्स को भी आग में खींच लिया जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।  मामला अक्टूबर 12 की देर रात का बताया जा रहा है और नर्स की पहचान 24 वर्षीय चिन्नारी के रुप में हुई है जो एक कोविड सेंटर में कार्यरत थी।

पुलिस ने बताया कि जी नागभूषण नामक 25 वर्षीय व्यक्ति नर्स का पूर्व प्रेमी था। सोमवार की देर रात उसने नर्स चिन्नारी पर हमला किया और दोनों में खूब बहस भी हुई। जब बात बिगड़ गई तो नागभूषण ने मिट्टी का तेल डालकर चिन्नारी को आग के हवाले कर दिया इस दौरान चिन्नारी ने नागभूषण को भी अपनी तरफ खींच लिया जिसके बाद दोनों बुरी तरह झुलस गए जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि नागभूषण और चिन्नारी बीते 2 वर्ष से रिलेशनशिप में थे। लेकिन चिन्नारी ने माता पिता के दबाव में आकर नागभूषण से बातचीत बन्द कर दी थी जिसके बाद नागभूषण लगातार उसका पीछा करता था और परेशान भी करता था।

पुलिस ने यह भी कहा है कि नागभूषण चिन्नारी को जलाने के लिए केरोसिन साथ लाया था और अब इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 को भी जोड़ा है और पता लगा रही है कि कहीं यह आत्महत्या तो नहीं थी।

जानकारी के मुताबिक चिन्नारी ने 2 महीने पहले अपने पिता के साथ थाने में नागभूषण के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि नागभूषण चिन्नारी का पीछा करता है और समझाने के बाद भी वह ऐसा करने से बाज़ नहीं आ रहा है। पुलिस के समझाने के बाद नागभूषण मान गया था और चिन्नारी ने भी शिकायत वापस ले ली थी।