Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां मर्सिडीज कार के मालिक ने गाजियाबाद नगर निगम आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजकर 5 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है। 23 जुलाई की सुबह भारी बारिश के दौरान साहिबाबाद में जलभराव वाली सड़क पर शख्स की मर्सिडीज कार खराब हो गई थी।
वसुंधरा के सेक्टर 11 निवासी अमित किशोर ने कहा कि उन्होंने 2018 में 60 लाख रुपये में मर्सिडीज जीएलए 200डी वाहन खरीदा था। उन्होंने दावा किया कि कार ठीक काम कर रही थी और उस दिन साहिबाबाद के लाजपत नगर में लगभग दो घंटे तक पानी से भरी सड़क पर फंसे रहने के बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई।
दोपहर के समय जब अमित किशोर घर जा रहे थे तो कार अचानक बंद हो गई। जिसके बाद उन्हें वाहन को सर्विस सेंटर ले जाना पड़ा। किशोर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि गाड़ी दोबारा स्टार्ट नहीं हुई। मुझे इसे नोएडा के एक सर्विस सेंटर तक ले जाने के लिए क्रेन का इंतजाम करना पड़ा, जहां बताया गया कि इसकी मरम्मत पर करीब 5 लाख रुपये का खर्च आएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता किशोर ने इससे पहले राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में याचिका दायर कर वसुंधरा में नालों पर अतिक्रमण हटाने और नियमित रूप से नालों की सफाई कराने की मांग की थी।
किशोर के वकील के माध्यम से नगर निगम को भेजे गए कानूनी नोटिस में कहा गया है कि नगर निगम अधिनियम, सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण कानूनों के तहत अपने वैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने में आपकी विफलता, साथ ही निवासियों के प्रति देखभाल के आपके कर्तव्य का उल्लंघन, मेरे मुवक्किल और इसी तरह प्रभावित अन्य लोगों को हुई वित्तीय, शारीरिक और मानसिक क्षति के लिए आपको उत्तरदायी बनाता है। इसमें कहा गया है कि यदि 15 दिनों के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किशोर कानूनी कार्यवाही शुरू करेंगे।
हालांकि, नगर निगम ने अभी तक नोटिस का आधिकारिक जवाब नहीं दिया है, लेकिन नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि आवेदक को यह साबित करना होगा कि उसकी गाड़ी जलभराव के कारण खराब हुई थी। उन्होंने कहा कि अगर जलभराव के कारण उसकी गाड़ी खराब हुई, तो उसी सड़क पर खड़ी दूसरी गाड़ियों के साथ ऐसा क्यों नहीं हुआ? 23 जुलाई को भारी बारिश हुई थी और आईएमडी ने भी अलर्ट जारी किया था। इससे पूरे एनसीआर में जलभराव हो गया था, लेकिन सिर्फ़ इसी वजह से किसी और गाड़ी के खराब होने की कोई खबर नहीं आई।
हालांकि, साहिबाबाद के निवासियों ने किशोर का समर्थन किया है। वसुंधरा के सेक्टर 16 में 30 साल से रह रहे रॉय तपन भारती ने कहा कि ट्रांस-हिंडन इलाकों, खासकर इंदिरापुरम, वैशाली और वसुंधरा में जलभराव एक बड़ी समस्या है। अतिक्रमण, जाम नालियों और नगर निगम द्वारा की गई सफाई में देरी के कारण इन इलाकों में जलभराव बना रहता है।