राजस्थान के जोधपुर जिले में प्यार में असफल हुए एक शख्स ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद उसने दोनों पर पत्थरों से भी हमला किया। वहीं, खुद भी नहर में कूद गया। यह घटना गुरुवार (9 मई) की बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हुई तो भड़का: डीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी की पहचान सुखराम के रूप में हुई है। वह इंद्रा नाम की महिला से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। हालांकि, इंद्रा की मां दामी देवी (45) इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। उन्होंने इंद्रा की शादी कहीं और तय कर दी। इसके सुखराम नाराज हो गया और बात करने के बहाने प्रेमिका और उसकी मां को अपने साथ कार में ले गया।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
2-3 बार चढ़ाई गाड़ी, फिर मारे पत्थर: मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने गाड़ी के अंदर तीनों को आपस में बात करते देखा था। इसके बाद दोनों महिलाएं गाड़ी से उतरीं और पैदल ही जाने लगीं। ऐसे में आरोपी सुखराम ने उन पर 2-3 बार गाड़ी चढ़ा दी। साथ ही, उन पर पत्थरों से भी हमला किया। इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी मौके पर छोड़कर नहर में कूद गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
पाकिस्तानी प्रवासी थीं महिलाएंः पुलिस ने बताया कि आरोपी की प्रेमिका इंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी मां को गंभीर चोटें आई हैं। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाएं पाकिस्तानी प्रवासी थीं और काफी साल से यहां रह रही थीं। उन्हें 2005 में भारतीय नागरिकता मिली थी।
आरोपी की तलाश जारीः डीसीपी सिंह ने बताया, ‘हम नहर में पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने वाले नेट और अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हुए आरोपी की तलाश कर रहे हैं। नहर के पास से एक जोड़ी चप्पल और खून से सनी टी-शर्ट बरामद की गई है। घटना के बारे में पता लगाने के लिए गवाहों से पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने कहा कि मृतका के बेटे से भी पूछताछ हो रही है।