पंजाब के अमृतसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक कस्टमर मोबाइल शॉप पर जाता है और दुकानदार से एक अच्छा मोबाइल फोन दिखाने की बात कहता। फोन देखने के साथ ही शख्स उसका कैमरा चेक करने के लिए दुकान से बाहर जाता है और वहीं से फरार हो जाता है।

कहां का है मामला: दरअसल ये वीडियो अमृतसर के लिबर्टी मार्केट का है। जहां 6 अप्रैल को एक युवक मोबाइल शॉप पर गया और ओप्पे एफ 15 देखने के लिए मांगा। दुकानदार के फोन देने पर चोर ने दुकान के अंदर ही उससे कुछ फोटोज क्लिक की। वहीं इसके बाद उसने (चोर) कहा- ‘इतना महंगा फोन होने के बाद भी अच्छी फोटोज नहीं आ रहीं। शायद लाइट का इश्यू है।’ ये बात कहने के बाद चोर दुकान के बाहर जाकर सेल्फी क्लिक करना लगा और अचानक ही पास में बाइक पर बैठे साथी के साथ फरार हो गया। ये पूरा वाकया दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

 

दुकानदार ने दिखाई समझदारी: दुकानदार ने समझदारी दिखाते हुए वीडियो को बाकी दुकानदारों को भेज दिया। जिसके बाद मंगलवार (9 अप्रैल) को जब वही चोर वापस किसी और दुकान में चोरी करने पहुंचा तो दुकानदार ने उसे पहचान लिया और जमकर पिटाई कर दी। वहीं पिटाई करने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।

National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स

कौन है चोर: पुलिस ने बताया कि जो शख्स दुकान में घुस कर मोबाइल चोरी करता था उसका नाम तेजिंदर सिंह उर्फ एमी है। वहीं बाइक पर अपने साथी को भगाने वाले शख्स का नाम महकदीप सिंह है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उसके बाइक वाले साथी ही तलाश जारी है।

 

पूछताछ में जुटी पुलिस: पुलिस ने चोर से पूछताछ शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके गिरोह में और कौन कौन काम करता है। या फिर वो किसके लिए काम करता है। वहीं चोर के पास से चोरी का आईफोन 6 भी बरामद हुआ है। एसएचओ सिविल लाइन सुरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को 10 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा।