ठाणे में ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG खेल रहे एक युवक ने अपने मंगेतर के भाई पर चाकू से हमल कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गेम खेलते वक्त युवक के मोबाइल बैट्री अचानक खत्म हो गई। इसी से नाराज होकर उसने गुस्से में चार्जर मांगा और चार्जर न मिलने पर अपनी मंगेतर के भाई को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

क्या है पूरा मामला: पुलिस के अनुसार घटना ठाणे के कोल्शेवाड़ी थाने की है जहां आरोपी रजनीश राजभर ने अपने साले ओम बवदहंकार पर चाकू से हमला किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम PUBG खेल रहा था। खेल के दौरान फोन की बैट्री खत्म होने पर आरोपी ने घर में फोन का चार्जर ढूंढा। थोड़ी देर चार्जर नहीं मिला तो उसने घर पर खूब झगड़ा किया। इसके कारण आरोपी और मंगेतर के भाई ओम की कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी ने ओम पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस को घटना के करीब 10 दिन बाद हमले की जानकारी दी गई। मामले का आरोपी अभी भी फरार है, पुलिस जांच में जुटी है।

मुसीबत का दूसरा नाम बन रहा PUBG गेम: भारत के युवाओं में PUBG काफी गहरी जड़ें जमा चुका है। देशभर में इस गेम की लत के चलते कई बुरी खबरें सामने आ चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक बच्चे ने इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की थी। इससे पहले इसी गेम के चलते जम्मू-कश्मीर में एक फिटनेस ट्रेनर के मानसिक संतुलन खोने की भी खबरें सामने आई थी।