बिहार में मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र में दर्जनों मामलों में अपराधी एक शख्स को गांव वालों ने पीट-पीटकर मार डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मारे गए शख्स की पहचान मोहम्मद काबुल के रूप में हुई है। वह सीमरवनी गांव से कथित तौर पर मवेशी चोरी कर भाग रहा था। इसी दौरान गांव वालों के हत्थे चढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाग निकला काबुल का एक साथीः सिकटी पुलिस के मुताबिक रात को रानीकट्टा गांव निवासी मोहम्मद काबुल सीमरवनी गांव में मोहम्मद इस्लाम के घर से मवेशी चोरी कर रहा था। इसी दौरान मोहम्मद इस्लाम के परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी पहुंच गए। इसके बाद उसने भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस की तरफ से किसी पर भी कोई कार्रवाई किए जाने की बात सामने नहीं आई है।

बेटे ने कहा साजिश के तहत हुई हत्याः सिकटी थानाध्यक्ष राकेश कुमार के मुताबिक काबुल के सिर पर लाठी से गंभीर चोट के निशान थे। दोनों हाथों पर भी खून के निशान थे। इस दौरान उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। दूसरी तरफ मारे गए मोहम्मद काबुल का बेटे मोहम्मद हातिम ने अपने पिता की साजिश की तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया। उसने पुलिस से इस मामले की जांच कराने की भी मांग की है।