भोपाल में एकतरफा प्यार का एक मामला सामने आया है। जहां युवक ने एक नाबालिग लड़की को उसके घर से किडनैप करने की कोशिश की। वहीं बीच बचाव में आए लड़की के परिजनों पर भी हमला किया। बता दें कि आरोपी युवक 450 किलोमीटर का सफर तय करके लड़की को किडनैप करने के लिए आया था।

कौन है आरोपी: बता दें कि आरोपी का नाम शुभम सबकर है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुभम ने अभी तक इस घटना के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन वह बार-बार खुदकुशी करने की धमकी दे रहा है। शुभम के खिलाफ अपहरण और हमले का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की जांच जारी है।

आरोपी ने दो बार किया चाकू से वारः पुलिस ने बताया कि आरोपी शुभम अपने एक दोस्त के साथ महाराष्ट्र के बुलढाणा से गाड़ी चलाकर करीब 450 किलोमीटर का सफर तय कर भोपाल पहुंचा था। इसके बाद मंगलवार को वो दोपहर 3.30 बजे भोपाल के कोलार में रहने वाली लड़की के घर पहुंचा और जबरन लड़की को घर से बाहर घसीटने की कोशिश की। इस दौरान जब लड़की ने शोर मचाया तो घर में मौजूद लड़की के दादा उसे बचाने बाहर आए इसी दौरान शुभम ने उन पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए। ये सब देख जब उनकी पत्नी बीच बचाव में पहुंची तो शुभम ने उन्हें भी धक्का दे दिया। इसके बाद जब लड़की के मामा शोर सुन बाहर पहुंचे तो उन्होंने शुभम को लड़की को घसीटते हुए देखा जिसके बाद वे शुभम से भिड़ गए।

लड़की ने किया डायल 100 को कॉल: लड़ाई के बीच मौका देख लड़की शुभम के चंगुल से पीछा छुड़ाकर घर के अंदर भागी और 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर अपने आप को मुसीबत में घिरता देख आरोपी ने अपनी कलाई काट ली। यह देख मौके पर मौजूद एसआई अफसर आशाराम मार्सकोले ने आरोपी शुभम के हाथ से चाकू छीन लिया। इसके बाद पुलिस ने शुभम और लड़की के घायल परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

 

दूसरे आरोपी की जारी है तलाशः कोलार के एसएचओ अनिल वाजपेयी ने बताया कि आरोपी शुभम के दोस्त का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय जिस लड़की का अपहरण करने शुभम आया था उसने बताया कि शुभम उसके भाई का दोस्त है।