उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार (14 जुलाई) को भयानक हादसे में करंट लगने से एक शख्स की मौत हो गई। इस दौरान दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की खबर भी सामने आई है। घटना जिले के खुटार इलाके की बताई जा रही है। यहां एक घर में अचानक बल्ब और बिजली के उपकरण तेजी से फूटने लगे। इस दौरान घर में मौजूद एक शख्स ने भागकर जान बचाने की कोशिश की। इसी दौरान दरवाजे में फैले करंट की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। वहीं चीख-पुकार सुन उसे बचाने दौड़े दो और लोग झुलस गए।
ऐसा खतरनाक था मंजरः उप जिला अधिकारी सौरभ भट्ट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक खुटार थाना क्षेत्र स्थित खजुरा गांव के फार्म हाऊस में रहने वाले गुरतेज के घर में बिजली का ट्रांसफार्मर रखा था। सुबह के वक्त अचानक बहुत तेज वोल्टेज से आने से घर के बल्ब फूटने लगे और घर से बाहर जाने के रास्ते में लगे लोहे के गेट में भी जबर्दस्त करंट उतर आया। घबराए गुरतेज ने घर से बाहर निकलने की कोशिश की मगर वह गेट में उतरे करंट की चपेट में आ गया।
घटनास्थल पर ही 21 साल के गुरतेज की मौतः भट्ट ने बताया कि गुरतेज की चीख सुनकर उसकी मां हरविंदर कौर और भाई गुरपाल उसे बचाने गए, जिससे वे भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे में गुरतेज (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसकी झुलसी हुई मां और भाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
