सोशल मीडिया पर खुद को बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक बताकर महिलाओं से दोस्ती करने वाले एक युवक को बुधवार (29 मई) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करने के बाद महिलाओं को ब्लैकमेल करता था। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी की पहचान महेंद्र वर्मन के रूप में हुई है। महेंद्र तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के उलुंडुरपेट का रहने वाला है। उसने मलिक के नाम पर फेसबुक और वॉट्सऐप पर कई महिलाओं से दोस्ती की थी।

ब्लैकमेल कर मांगता था पैसेः पुलिस ने बताया कि आरोपी सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती करने के बाद उनकी निजी तस्वीरें मांगता था। तस्वीरें मिलने के बाद वह उन्हें ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करता था। पुलिस ने बताया कि ब्लैकमेलिंग के जरिए अलग-अलग महिलाओं से आरोपी ने कथित तौर पर थोड़े ही समय में लाखों रुपए ले लिए।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण आज, यहां पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

यूं जाल में फंसा आरोपीः पुलिस ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर जिला अपराध शाखा पुलिस ने महिला की मदद लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को पैसे लेने के लिए एक जगह पर बुलाया। पुलिस ने आरोपी को महिला से बात करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

Bihar News Today, 30 May 2019: बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी के खिलाफ लगाई गईं ये धाराएंः आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-बी, 354-सी, 384 और 506 (i) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही इन्फॉर्मेशन-टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66 ई , 66 डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इस समय कोयम्बटूर सेंट्रल जेल में बंद है। उसका मोबाइल फोन और टैबलेट जब्त कर जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है।

आसानी से पैसा कमाने के लिए अपनाया यह तरीकाः एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आरोपी युवक ने टीचर ट्रेनिंग कोर्स किया है और दो साल से वह ट्रेनिंग क्लासेस चला रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौकरी छोड़ने के बाद आरोपी ने आसान तरीके से पैसा कमाने के लिए यह रास्ता अपनाया।