MP News: मध्य प्रदेश में एक युवक ने खुद को शिवराज सिंह चौहान के मंत्री का बेटा बताकर मध्य प्रदेश पुलिस को फोन कर थाना प्रभारी को धमका दिया। दरअसल ये युवक थाना प्रभारी को अपने अपराधी मित्र को छुड़ाने के लिए फोन किया था। मामला इंदौर का है जहां एक शख्स ने खुद को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा बताकर फोन किया और अपने अपराधी मित्र को छुड़ाने की बात कही। ये घटना इंदौर के थानाध्यक्ष रविंद्र गुर्जर के साथ हुई लेकिन थाना प्रभारी की होशियारी से आरोपी पकड़ा गया और अब वो नकली मंत्री पुत्र सलाखों के पीछे है।

रविवार की देर शाम इंदौर के थाना प्रभारी के पास एक फोन आता है जिसमें फोन करने वाला खुद को शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा बताते हुए एक अपराधी को छोड़ने की बात करता है। थाना प्रभारी ने एमपी तक न्यूज पोर्टल को बताया कि उस शख्स ने कहा कि वो मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट का बेटा चिंटू बोल रहा है और मेरी 100 डायल वालों से बात करवाओ। उसने कहा वो लोग जिस अपराधी को पकड़कर लाए हैं उसे छुड़वाओ।

नंबर ट्रेस करने पर हकीकत पता चली

थाना प्रभारी ने बताया कि, उन्हें उसके बात करने के अंदाज से संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने इस नंबर को ट्रेस किया तो पता चला ये नंबर गोविंद पोरवाल नाम से रजिस्टर्ड है ये शख्स खुड़ैल का रहने वाला है। उन्होंने आगे बताया कि जब इस शख्स को पकड़ा गया तो ये नशे की हालत में था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने फोन करने की बात से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो वो शख्स माफी मांगने लगा और अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उसी ने अपने दोस्त को छुड़ाने के लिए फोन किया था।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

आरोपी गोविंद छोटी-मोटी मजदूरी का काम करता है। उसने बताया कि उसने शराब के नशे में मंत्री का बेटा बनकर फोन पर पुलिस के अधिकारियों क धमकाया था। पुलिस ने आरोपी गोविंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उससे अभी भी पूछ ताछ कर रही है कि कहीं उसने और भी पुलिस अधिकारियों को इस तरह से धमकी तो नहीं दी थी।