राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में हुई हिंसा का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी आज हालात बिगड़ गए। यहां पर मामूली सी बात को लेकर ई-रिक्शा सवार युवकों ने स्कूटी सवार युवक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। इसके बाद शनिवार सुबह गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और पुलिस थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जयपुर वेस्ट एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह ने मामले पर कहा कि ई-रिक्शा सवार 3 युवकों और स्कूटी सवार 2 युवकों के बीच गाड़ी को आगे-पीछे करने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। लेकिन बाद में सभी अपने-अपने घर पर चले गए। थोड़ी ही देर बाद 36 साल के दिनेश स्वामी को बेचैनी होने लगी तो उसे कावंटिया हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही युवक के मौत की वजहों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक आरोपी को पकड़ लिया है। बाकी दो अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जमकर हुई पत्थरबाजी
शुक्रवार की देर रात हुई घटना के बाद में शनिवार को सुबह मामले में काफी तूल पकड़ लिया। मृतक के परिवारवालों के साथ-साथ बहुत बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोगों ने शास्त्रीनगर पुलिस थाने का घेराव कर दिया। इस बीच विधायक गोपाल शर्मा और हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य भी थाने पहुंचे थे और मामले में समझाइश कर रहे थे। उसे समय थाने के बाहर विरोध जता रहे लोगों पर सामने एक मकान से पथराव हो गया। इसके बाद विरोध जता रहे लोगों ने भी पथराव कर दिया।
पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरार चल रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीमों का गठन कर दिया गया है। डीसीपी राशि डोगरा ने इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। वहीं एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि दोनों नामजद आरोपी को भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया है। पुलिस ने अफवाहों पर भी ध्यान नहीं देने की अपील की है।