आज के वक्त में आए दिन ऐसे मामले में सामने आते हैं, जहां परिवारों के बीच जमीन-जायदाद को लेकर खूब विवाद होता है। इसके चलते कई बार बड़ी अपराधिक घटनाएं हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुआ है, जहां जमीन विवाद में एक शख्स इतना ज्यादा बौखला गया कि उसने अपने ही भाई पर ट्रैक्टर तक चढ़ा दिया और भाभी तक पर हमला बोल दिया।
जानकारी के मुताबिक भाई-भाई के बीच जमीन विवाद को लेकर टकराव का यह मामला तिवाया गांव का है। जहां मामला तब बिगड़ गया, जब बात मरने मारने पर आ गई। दोनों ही भाईयों ने कथित तौर पर हमला करने की कोशिश की है, जिससे सारी जमीन हथियाई जा सके।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक शख्स ने अपने भाई को ट्रैक्टर से न केवल टक्कर मारी बल्कि उसे कुचलने तक की कोशिश की है।
बच गई थी शख्स के जान
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर के नीचे आने के बावजूद शख्स की जान बच गई और वह लंगड़ाते हुए घटनास्थल से दूर जाता दिखा है। खबरें ये भी है कि झगड़े के दौरान एक वक्त जब भाी की पत्नी पीछे चल रही थी, तो उस पर भी शख्स द्वारा हमला करने की कोशिशे की गई थीं।
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, तो दूसरी ओर पुलिस भी एक्टिव हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद जांच शुरू कर दी है और वह वर्तमान में जारी विवाद से लेकर हत्या के प्रयासों तक की परिस्थितियों तक की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है।