Double Murder: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली के दिन पटाखों के साथ में गोलियां भी चलीं। शाहदरा इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं एक नाबालिग घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस घटना से पूरे फर्श बाजार क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मरने वालों की पहचान आकाश शर्मा और उसके भतीजे ऋषभ शर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए काम कर रही है। 

पीड़ित आकाश शर्मा, उनके भतीजे ऋषभ शर्मा और बेटे कृष शर्मा दिवाली मना रहे थे, तब ही रात करीब 8 बजे उन पर हमला हुआ। परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर स्कूटर पर आए और आकाश के पैर छुए। उसके बाद उन्होंने आकाश और अन्य लोगों पर गोलियां चलाईं। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां आकाश और ऋषभ को मृत घोषित कर दिया गया और कृष का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया, “रात करीब साढ़े आठ बजे पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई। टीम को घटनास्थल पर खून मिला।”

डीसीपी ने दी मामले की जानकारी

आकाश की पत्नी ने कहा कि वह हमलावरों को जानती हैं और उनके बीच कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “रात करीब 8.30 बजे हमें पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि बिहारी कॉलोनी में गोलीबारी हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि आकाश, उनके भतीजे ऋषभ और उनके बेटे कृष को गोली लगी है। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में हमें पता चला है कि पांच राउंड गोलियां चलाई गईं।”

दिल्ली : बवाना में मजदूर की चौथी मंजिल से धक्का देकर हत्या, रोटियों को लेकर साथी से हुआ था विवाद

व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला- पुलिस

पुलिस को शक है मामला व्यक्तिगत दुश्मनी का लग रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। फोरेंसिक और क्राइम टीम मौके पर पहुंची हैं और मौका ए वारदात से सबूत इकट्ठा किए गए हैं।