UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से जसवंत नगर से विधायक और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और समाज के कमजोर तबकों के साथ में अन्याय कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है और अधिकारी सिर्फ रिश्वतखोरी में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में केवल एक या दो ही लोग हुआ करते थे लेकिन अब यह पैसा कमाने में लगे हुए हैं।

शिवपाल यादव ने आगे कहा कि जितने भी अधिकारी हैं जो जनता की नहीं सुन रहे हैं। वह उनके नाम जरूर लिख लेना, लिस्ट बना लेना, लिस्ट बनाते जाना और रिपोर्ट को बनाकर हमारे पास में भेजते रहना। जिस दिन सत्ता में आएंगे तो उस दिन इन भ्रष्ट अधिकारियों से पूरा हिसाब लिया जाएगा। किसी भी अधिकारी को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

महाकुंभ में मौतों के आंकड़ों पर भी उठाया सवाल

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद मौतों के आंकड़ों पर भी शिवपाल यादव ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान करने वाले लोगों की गिनती तो रखी जाती है, लेकिन भगदड़ में मरने वाले लोगों को सटीक आंकड़ा छिपा लिया जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार की सारी की सारी नीतियां बिल्कुल फेल ही नजर आ रही हैं।

संभल में शख्स की मौत पर भड़के SP मुखिया अखिलेश यादव

अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी पर भी कसा तंज

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोला है। मौर्य ने अखिलेश यादव के लिए बोला था कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। इसी बात पर शिवपाल ने कहा कि कैशव प्रसाद मौर्य का खुद का दिमागी संतुलन बिल्कुल सही नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री की भी कोई बात नहीं मानी जा रही है। इसी वजह से प्रदेश के सभी मंत्री परेशान है। बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव अपनी विधानसभा जसवंतनगर में पिछड़ा दलित और आदिवासी यानी पीडीए की मीटिंग में पहुंचे थे। महाकुंभ भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक पढ़ें पूरी खबर…