गुजरात में ड्रग माफिया और एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) के बीच टकराव की खबर सामने आई है। बता दें कि पोरबंद के पास गुजरात एटीएस और ड्रग माफिया के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एटीएस अधिकारियों के साथ भारतीय तटरक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) ने गुजरात तट से दूर एक नाव से 9 ईराकी नागरिकों को पकड़ा है। वहीं आरोपियों के पास से 100 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के के सभी बड़े अपडेट्स
ड्रग्स माफिया ने लगा दी आग: जानकारी के मुताबिक ड्रग्स माफिया बोट में ड्रग्स भरकर ले जा रहे थे। तभी उनकी मुठभेड़ गुजरात एटीएस से हो गई। जिसके बाद माफिया ने ड्रग्स से लदी बोट को आग लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोट में मौजूद ड्रग्स की कीमत 500 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
पाकिस्तान से आया कंसाइनमेंट: वहीं ऐसे खबरें भी सामने आ रही हैं कि बोट में ड्रग्स का कंसाइनमेंट पाकिस्तानी के हमीद मलिक ने भेजा था। वहीं कंसाइनमेंट पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से आया था। हालांकि इस बात की पुख्ता जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं अभी तक कुछ कंफर्म भी नहीं हुआ है। हालांकि मामले की जांच शुरू हो गई है।