जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना ने पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के छह कमांडो को वापस खदेड़ा है। सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक, ये सभी कई आतंकियों को साथ लेकर इस पार दाखिल होने की फिराक में थे और रविवार की देर रात ढाई बजे नियंत्रण रेखा के पांच सौ मीटर भीतर तक घुस आए थे। अग्रिम चौकियों पर मौजूद सेना के सतर्क जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए इन सभी को वापस पीओके खदेड़ दिया। इस कार्रवाई में बैट कमांडो व आतंकियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हुआ बाकी पेज 8 पर है, जिसे इलाज के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के केरन सेक्टर में एलओसी पर पाकिस्तान के बैट हमले को नाकाम करते हुए सेना ने पांच से सात आतंकियों व पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था। केरन सेक्टर के एक फॉरवर्ड पोस्ट पर हमले की कोशिश की गई थी। सेना की ओर से सबूत के तौर पर उपग्रह से एलओसी पर पड़े चार शवों की तसवीरें ली गईं, जिन्हें पाकिस्तान ने अपना मानने से इनकार कर दिया था।

दूसरी ओर, पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित अग्रिम चौकियों और गांवों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार गोले दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। दिन में 12 बजकर 40 मिनट के आसपास सुंदरबनी सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी शुरू की गई, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। दोनों ओर से दोपहर ढाई बजे तक गोलीबारी चलती रही।