Patna Road Accident: देश में मंगलवार का दिन काफी अमंगल साबित हुआ है। आज सुबह जहां कश्मीर की डल झील में नाव पलटने से 4 बच्चों की जान चली गई, वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी भयानक हादसा हुआ है। पटना की मेट्रो क्रेन से एक तेज रफ्तार ऑटो टकरा गया। इस हादसे में सात लोगों की जान चली गई। मरने वाले लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के न्यू बाईपास के पास हुई है। ऑटो रिक्शा मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रहा था, जिसमें आठ लोग सवार थे। वहीं दूसरी तरफ मीठापुर के नजदीक मेट्रो का काम चल रहा था। ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी। इसके बाद ऑटो मेट्रो क्रेन से टकरा गया। इस हादसे के बाद काफी घटनास्थल पर काफी सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर लोगें की जान बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना सीसीटवी में कैद हो गई है।

पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश की शुरू

हादसे की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल मेट्रो के काम में लगी क्रेन और चालक की खोजबीन की जा रही है। वहीं, ऑटो चालक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। हालांकि, अभी तक हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है कि किसकी गलती से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

हादसे में छिन गईं ये जिंदगियां

पटना के इस भीषण हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है। उनमें लछमन दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी, उपेंद्र कुमार, नेहा प्रियदर्शी व रानी कुमारी शामिल हैं। मोतिहारी के रहने वाले मुकेश कुमार घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पत्नी पिंकी देवी, बेटा अभिनंदन और बेटी रानी कुमारी शामिल हैं।