Mahishi Assembly Election Result 2025: महिषी विधानसभा सीट पर आरजेडी से गौतम कृष्ण, जेडीयू से गुंजेश्वर साह, जन सुराज पार्टी से शमीम अख्तर के साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में थे। आरजेडी के गौतम कृष्ण ने जेडीयू के गुंजेश्वर साह को हराया है।

Bihar Assembly Election Results LIVE

पार्टीउम्मीदवारचुनाव परिणाममिले वोट
आरजेडीगौतम कृष्णजीत93752
जेडीयूगुंजेश्वर साहहार90012
जन सुराज पार्टीशमीम अख्तरहार2571

महिषी विधानसभा सीट बिहार के सहरसा जिले में है। यह मधेपुरा लोकसभा सीट का हिस्सा है। इस विधानसभा सीट में बघवा, बीरगांव, मनवर, महीसरहो, तेलहर, पस्तपार, तेलवा ईस्ट, तेलवा वेस्ट, भलही, कुंदहा और अरपट्टी ग्राम पंचायतें आती हैं। मैथिली यहां की प्रमुख भाषा है।

महिषी में मां उग्रतारा का शक्तिपीठ है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस सीट पर दलित मतदाता लगभग 17%, मुस्लिम मतदाता 20% और यादव मतदाता 18% हैं।

लगातार दो बार जीते अब्दुल गफूर

2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार अब्दुल गफूर यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे थे। 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के गुंजेश्वर साह ने आरजेडी के गौतम कृष्ण को 1,630 वोटों के मामूली अंतर से हराया था। तब महिषी में लोजपा ने 22,110 वोट हासिल किए थे।

बिहार के विधानसभा चुनाव के लिए 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग हुई थी।

महिषी में पिछले दो विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल कौन जीता कौन हारा
2015अब्दुल गफूरचंदन कुमार साह
2020गुंजेश्वर साहगौतम कृष्ण