Mahashivratri: महाशिवरात्रि के मौके पर ताज महल से भगवान शिव के जलाभिषेक का वीडियो सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अखिल भारत हिंदू महासभा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर बुधवार सुबह अपने साथ एक छोटा शिवलिंग लेकर ताजमहल पहुंचीं। उन्होंने ताजमहल परिसर के किसी हिस्से में यह शिवलिंग रखकर उसपर जल अर्पित किया।

दावा किया जा रहा है कि मीरा राठौर पानी की बोतल में महाकुंभ से गंगा जल लेकर ताज महल पहुंची थीं। उन्होंने यही जल भगवान शिव पर अर्पित किया। वायरल हो रहे वीडियो में महिला ताज महल के सामने खड़े होकर कहती है, “हम ताज महल में पूजा करने आए हैं। आज महाशिवरात्रि है। अपने भोले बाबा को लेकर आए हैं, भोले बाबा को नहलाएंगे और गंगा चल चढ़ाएंगे। हर-हर महादेव।”

Agra News: प्राइमरी स्कूल में बच्चों ने नहीं पहनी ड्रेस तो पंचायत सचिव ने की ‘गलत हरकत’, वायरल हुआ वीडियो तो मचा बवाल