केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले पिछले हफ्ते साप्ताहांत में ट्रेन से अपने पैतृक निवास सांगली जा रहे थे। जब अठावले को पता चला कि उनके लिए एसी सेकंड क्लास का टिकट बुक किया गया है तो वो काफी नाराज हुए। उनने आनन-फानन में टीसी को तलब किया। अठावले ने टीसी को याद दिलाया केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रोटोकाल के अनुसार उनका टिकट एसी फर्स्ट क्लास का का होना चाहिए था। मंत्रीजी के इसरार के बावजूद टीसी ने किसी तरह की मदद करने में असमर्थता जता दी। टीसी का कहना था कि टिकट सेकंड क्लास का है इसलिए वो कुछ नहीं कर सकता। हारकर अठावले को 10 घंटे लम्बी यात्रा सेकंड एसी में ही करनी पड़ी। इस बरताव से आहत अठावले ने मामले को रेल मंत्री सुरेश प्रभु के सामने उठाने का फैसला किया है।

राज्य सभा सांसद अठावले नरेंद्र मोदी कैबिनेट में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) नेता अठावले को 2014 में महाराष्ट्र से बीजेपी ने उच्च सदन में भेजा था। अठावले 1998-99 में मुंबई नार्थ सेंट्रल से लोक सभा सांसद रह चुके हैं।