बृहणमुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) की 227 सीटों के लिए मंगलवार (21 फरवरी) को वोटिंग की है। चुनाव मुंबई से जुड़ा होने के कारण सिनेजगत के कई नामी चेहरे भी वोट डालने पहुंचे। इन्हीं नामों में एक नाम था वरुण धवन का। वरुण धवन जब मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें निराशा हाथ लगी। बाहर निकलकर उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि ”मैं अपसेट हूं कि मुझे वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं मिला।” वरुण ने कहा कि यह काफी अजीब है क्योंकि पिछले साल उन्होंने वोट डाला था। वरुण ने कहा, ”दुर्भाग्य से मेरा नाम लिस्ट में नहीं दिखा। यह बेहद अजीब है क्योंकि मैंने पिछले साल वोट किया था। हम चुनाव आयोग से पूछेंगे कि मेरा नाम कहां गया।” वरुण के इतने कहने पर ट्विटर पर उनका जमकर मजाक बनाया गया। पूछा गया कि पिछले साल तो मुंबई में कोई चुनाव हुआ ही नहीं तो आपने फिर वोट डाला कहां। वरुण के इस कमेंट पर कई यूजर्स ने चुटकी ली।
वरुण से इतर कई अन्य सितारों ने सफलतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बॉलीवुड सितारों में परेश रावल, रेखा, गुलजार, शोभा खोटे, अनुष्का शर्मा, जोया अख्तर, रणवीर सिंह ने वोट डाला और कुछ ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी। राजनेताओं की बात करें तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने वोट डालने के बाद लोगों से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुंबई के बांद्रा पूर्व इलाके में वोट डाला। पूर्व लोकसभा स्पीकर और पूर्व महाराष्ट्र सीएम मनोहर जोशी ने दादर में वोटिंग की। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अपनी माता और पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। उनके साथ गायिका पद्मजा फेणाणी- जोगलेकर भी थीं। चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
Varun Dhawan arrived to cast his vote at a polling booth in Mumbai, says "upsetting that I couldn't find my name on the voter list" pic.twitter.com/9mw7kWLKXl
— ANI (@ANI) February 21, 2017
https://twitter.com/BharatBaranwal/status/833942100479766528
Last year konsa election tha be
— Hari (@Harikesh17s) February 21, 2017
Varun Dhawan is a very responsible citizen. He votes every year, even if there are no elections. https://t.co/srBCjHkquX
— Sagar (@sagarcasm) February 21, 2017
@Varun_dvn I just saw u saying dt u voted for rajyasabha last yr. On @aajtak
U r giving tough competition to @aliaa08 .
Don't mind sir? ??— Mohammed saif (@mohdsaif_1405) February 21, 2017

