राहुल गांधी बुधवार (16 नवंबर) को मुंबई के एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे। एटीएम से पैसे निकालने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने नाम संदेश दिया। राहुल ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र सीएम से गुजारिश करूंगा कि लाइन में लगकर पैसा निकाल रहे लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाएं।’
राहुल गांधी आज सुबह महाराष्ट्र के भिवंडी पहुंचे थे। वहां उन्हें आरएसएस मानहानि केस के लिए कोर्ट में पेश होना था। कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जमानत दे दी है। केस की अगली सुनवाई 30 जनवरी को होगी। आरएसएस मानहानि केस पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा “एक रिपोर्टर ने पूछा आपको कैसा लग रहा है। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं गांधी जी की सोच के लिए कोर्ट में आया हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं लड़ पा रहा हूं और इनके सामने खड़ा हूं।”
उन्होंने कहा, “एक तरफ आजादी की विचारधारा और दूसरी तरफ गुलामी की, जिनसे मैं लड़ रहा हूं वो हिंदूस्तान के हर व्यक्ति को झुकाना चाहते हैं।” नोटबंदी पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी ने नोटबंदी का फैसला लिया, जिससे आम आदमी लाइनों में खड़ा है। क्या आपने किसी भी अमीर को लाइन में खड़े देखा? मोदी जी आपका सारा पैसा उन्हीं 15 उद्योगपतियों को देंगे, वो उन्हीं लोगों की सरकार चला रहे है। मैं नाम नहीं लूंगा पर आप जानते हैं। मोदी जी के उद्योगपति दोस्तों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी। हम इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।”
Mumbai: Congress Vice president Rahul Gandhi talks to people standing in queue at an ATM in Vakola #DeMonetisation pic.twitter.com/ANSpJyvx7J
— ANI (@ANI) November 16, 2016
Mumbai: Congress Vice president Rahul Gandhi talks to people standing in queue at an ATM in Vakola #DeMonetisation pic.twitter.com/VAwNDQBoOr
— ANI (@ANI) November 16, 2016