आतंकवाद-रोधी दस्ता (एटीएस) ने सीरिया स्थित एक व्यक्ति की मदद से आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में कथित रूप से शामिल होने का प्रयास कर रहे 31 वर्षीय एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया। वह आनलाइन संपर्क के जरिए सीरिया स्थित व्यक्ति से जुड़ा था। एजेंसी ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है। हालांकि वह महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में परभनी का रहने वाला है।
एटीएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह व्यक्ति सोशल नेटवर्किंग साइटों के जरिए सीरिया में फारच्च्ख नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में था जो इस्लामिक स्टेट का कथित सदस्य है। आरोपी ने फारच्च्ख के साथ संपर्क में रहने के लिए कई आईडी बना रखी थी। ‘‘आरोपी आईएस में शामिल होने के लिए इराक और सीरिया रवाना होने की योजना बना रहा था।’’
उल्लेखनीय है कि मई, 2014 में मुंबई के निकट कल्याण से शाहीन टंकी, फहद शेख, अमन टांडेल और आरिफ मजीद नाम के चार युवक पश्चिम एशिया में पवित्र स्थलों की यात्रा के लिए देश से निकले थे, लेकिन इसके बाद वे गायब हो गए और तब से उनके आईएस में शामिल होने का संदेह है। मजीद को नवंबर, 2014 में एनआईए द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और उसे वापस मुंबई लाया गया।
पिछले साल दिसंबर में, मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलवानी से चार युवक कथित तौर पर आईएस में शामिल होने के लिए लापता हो गए थे। दो युवक नूर मोहम्मद और वाजिद शेख अपने घरों को लौट आए लेकिन मोहसिन सैयद और अयाज सुल्तान के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।