स्टैंड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा द्वारा बीएमसी अधिकारियों पर 5 लाख रुपये के रिश्वत मांगने का आरोप लगाए जाने के बाद मचे घमासान के बीच अब सामाजिक कार्यकताओं और नेताओं ने उन पर जैव विविधता को नुकसान पहुंचाने के मामले में विभिन्न एजंसियों के पास शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि कपिल शर्मा के वर्सोवा स्थित घर के पास हो रहे अवैध निर्माणकार्य के चलते आस-पास की वनस्पतियों को काफी नुकसान पहुंचा है।
बीएमसी ने भी दावा किया है कि कपिल ने न केवल अपने वर्सोवा ऑफिस में निर्माण के मानदंडों का उल्लंघन करते हुए आस-पास के वनस्पतियों को काफी नुकसान पहुंचाया है बल्कि उपनगरीय गोरेगांव स्थित अपार्टमेंट के निर्माण में भी तय मानदंडों का उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि कपिल ने कुछ ही दिन पहले बीएमसी अधिकारियों पर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री को टैग कर एक ट्वीट किया था, इसके बाद खासा राजनैतिक विवाद खड़ा हो गया।
वहीं, कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोस्टल रेग्यूलेटरी जोन में अवैध निर्माण करवाने और वनस्पितियों को तबाह करने के लिए कपिल शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वॉचडॉग फाउंडेशन के गॉडफ्रे पीमेंटा ने महाराष्ट्रा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी, मैंग्रोव सेल सहित अन्य दूसरी एजंसियों में कपिल शर्मा के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। पीमेंटा ने कहा, ‘महाराष्ट्र के राजस्व व वन विभाग ने वनस्पतियों की कटाई और उन्हें किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने पर रोक लगाई है। कपिल शर्मा ने वनस्पतियों को नुकसान पहुंचाया है जो एक गंभीर अपराध है और इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।’
Read Also: पाकिस्तानी लड़की को स्कूल में एडमिशन दिलाने के लिए आगे आईं सुषमा स्वराज
इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना ने कपिल शर्मा को धमकी देकर कहा था कि यदि वह अपने आरोप साबित करने में सफल नहीं होते हैं तो उन्हें मुंबई में शूटिंग नहीं करने दी जाएगी। हालांकि बाद में कपिल शर्मा ने ट्वीट कर अपने आरोपों पर सफाई दी थी। कपिल ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने किसी पार्टी की आलोचना नहीं की, बल्कि भ्रष्टाचार को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। ट्वीट में उन्होंने साफ किया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल पर आरोप नहीं लगा रहे हैं।
Read Also: अकेले पहाड़ तोड़ कर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी के गांव रेल पहुंचाएगी मोदी सरकार

