महाराष्ट्र की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मची उथल-पुथल उद्धव ठाकरे के इस्तीफ के बाद आखिरकार शांत हो गई। इस बीच इतने दिनों से इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठे मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई किस्मत को कर्तव्य से जोड़ लेता है, तो उसी दिन से उसका पतन शुरू हो जाता है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जिस दिन मनुष्य अपने सौभाग्य को ही अपना निजी कर्तव्य मानने लगता है, उस दिन से पतन का प्रवास शुरू हो जाता है।” हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने इस ट्वीट के जरिए उद्धव पर तंज कसा है।

वहीं, पिछले महीने हनुमान चालीसा को लेकर चर्चाओं में रहीं निर्दलीय विधायक नवनीत राणा ने भी उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को बालासाहब ठाकरे ने बनाया था, लेकिन 56 साल की उनकी मेहनत पर उद्धव ठाकरे ने पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि उद्धव के अहंकार के चलते पार्टी की यह हालत हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि उद्धव ने जिस तरह लोगों पर अत्याचर किए, उसकी वजह से अब उनके पास सिर्फ संजय राउत, अनिल परब और आदित्य ही बाकी रह गए हैं। उन्होंने कहा, “मेरा क्या दोष था? यही कि मैंने हनुमान चालीसा पढ़ने की बात की थी।”

अमित मालवीय ने भी कसा तंज
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहब ठाकरे की विरासत को धूमिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि बालासाहब ठाकरे ऐसे शख्स थे जो सत्ता में ना होते हुए भी सरकारों को नियंत्रित कर सकते थे, जबकि उनके बेटे सत्ता में रहते हुए भी अपनी पार्टी को नियंत्रित नहीं कर पाए।

कंगना बोलीं- जब पाप बढ़ता है तो सर्वनाश होता है
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट जारी कर कहा, “जब पाप बढ़ता है तो सर्वनाश होता है, तो फिर से सृजन होता है, हनुमान जी का रुद्र अवतार कहा जाता है। इसके बावजूद, हनुमान चालीसा को लेकर ऐसे बयान दिए गए। जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा पर प्रतिबंध लगा दे तो फिर उसे शिव भी नहीं बचा सकते।”