महाराष्ट्र की सियासत में इतने दिनों से चल रही उथल-पुथल बुधवार (29 जून, 2022) को खत्म होने के बाद अब इस बात का भी ऐलान हो गया है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार (30 जून, 2022) को घोषणा की कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज शाम राज्य भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे।

फडणवीस ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें शिवसेना और भाजपा के नेता शपथ लेंगे। वहीं, जब से महाराष्ट्र में घटनाक्रम शुरू हुआ, तब से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना के बागी विधायक बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनाएंगे। वही होने भी जा रहा है, इसके साथ इस बात की भी चर्चा थी कि देवेंद्र फडणवीस अगले सीएम हो सकते हैं। हालांकि, फडणवीस की इस घोषणा से इन अटकलों पर लगाम लग गई है। साथ ही, फडणवीस ने घोषणा की है कि वे सत्ता से बाहर रहेंगे।

बुधवार को उद्धव ठाकरे द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आज एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच अहम बैठक हुई और इसके बाद दोनों नेता राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सरकार बनाने की अपनी योजनाओं के बारे में राज्यपाल को बताया।

उद्धव ठाकरे पर भी बोला हमला
इस दौरान फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “2019 में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन हुआ था और हमें विधानसभा चुनावों में आवश्यक संख्या मिली थी। हमें सरकार बनाने की उम्मीद थी लेकिन, शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठबंधन करना चुना जिनके खिलाफ बालासाहेब ने जीवन भर विरोध किया।”

उन्होंने कहा, “शिवसेना ने उन लोगों के साथ गठबंधन किया जो हिंदुत्व और सावरकर के खिलाफ हैं। शिवसेना ने जनता के जनादेश का अपमान किया।” उन्होंने कहा, “एक तरफ शिवसेना ने दाऊद (इब्राहिम) का विरोध किया तो दूसरी तरफ उन्होंने एक ऐसे शख्स को कैबिनेट में रखा जो दाऊद की मदद करने के आरोप में जेल गया है। वे सावरकर का अपमान करने वाले व्यक्ति के साथ गठबंधन में थे।”