कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है। शहजाद पूनावाला द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वे जिम में वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शहजाद पूनावाला ने इसके कैप्शन में लिखा “रविवार वर्कआउट, बहुत आनंदमय होता है जब जिम खाली होता है, आपके पास वर्कआउट करने के लिए आपके सभी भार होते हैं और ट्रेनर को भी मौका मिल जाता है अपने हाथ पर समय देने के लिए। नो पैन, नो गैन।” पूनावाला की जिम वर्कआउट वाली इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं।

ट्विटर यूजर्स पूनावाला को तंज कसते हुए कह रहे हैं कि क्या राहुल गांधी को चित करने का इरादा है। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “राहुल गांधी को डब्लूडब्लूई में मात देनी है क्या पूनावाली जी।” एक ने लिखा “राहुल को डरा तो नहीं रहे हैं, या उन्हें कुश्ती लड़ने की चुनौती दे रहे हो, वो भी शायद ब्लैक बेल्ट हैं।” एक ने लिखा “मैं सोच रहा था कि अगर पप्पू यह भार उठाएगा तो उसका क्या होगा।” एक ने शहजाद का मजाक उड़ाते हुए लिखा “यही होता है सर जब कोई लड़की या पार्टी छोड़ देती है।”

एक ने लिखा “रागा में कुश्ती लड़ने की तैयारी, बधाई हो।” एक ने लिखा “सर, राहुल गांधी के भी मसल बनवाओ, मंदिर जाने और आरतियां करने से उसकी बॉडी नहीं बनने वाली।” इसी तरह कई लोगों ने शहजाद पूनावाला के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। आपको बता दें कि शहजाद पूनावाला महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव हैं। शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने पर आपत्ति जताई थी। पूनावाला कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर धांधली का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय था। इसके लिए चुनाव नहीं केवल सिलेक्शन हुआ था।