महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कई सरकारी अधिकारियों के साथ राज्य के मुख्य सचिव डीके जैन को लेकर जा रही बोट मुंबई के शिवाजी स्मारक के पास डूब गई। इस नाव में कुल 12 लोग सवार थे, जिनमें पत्रकार भी शामिल हैं। जिस जगह ये हादसा हुआ है वह नरीमन प्वाइंट से 2.6 किलोमीटर दूर है। बोट में सवार सभी लोग शिवाजी स्मारक पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने जा रहे थे। घटना की सूचना शाम करीब 4.15 बजे के आसपास मिली थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डूबने वाली नाव महाराष्ट्र सरकार की है। कोस्टगार्ड का होवरक्राफ्ट मौके पर पहुंच गया है। इसके अलावा कोस्टगार्ड के दो हेलिकॉप्टर भी राहत और बचाव के काम में जुट गए हैं। कोस्टगार्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नाव पर सवार ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। हालांकि इस घटना में एक शख्स की मौत की भी सूचना है। मृतक की शिनाख्त मुंबई के सांताक्रूज में रहने वाले सिद्धेश पवार के तौर पर हुई। नाव के पलटने का कारण एक लाइट हाउस के पास स्थित चट्टान से टकराना बताया जा रहा है।
All affected people in the capsized boat have been rescued: Indian Coast Guard PRO. #Maharashtra https://t.co/WEYoRdFmWW
— ANI (@ANI) October 24, 2018