महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में बुधवार ( 10 जुलाई) तड़के एक बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। इस बम को कबाड़ बाजार में बेचने के लिए फायरिंग रेंज से उठाया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उप निरीक्षक पी एस दताले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित खरे करजून गांव में सुबह 4 बजे हुई।
पुलिस उप निरीक्षक ने बताया कि अक्षय नवनाथ गायकवाड़ (19) और संदीप भाऊसाहेब थिरोडे (34) नामक दो ग्रामीणों ने इस बम को धातु कबाड़ बाजार में बेचने के लिए पास की सेना की फायरिंग रेंज से उठाया था।पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब वे गायकवाड़ के घर पर उसमें से धातु निकालने की कोशिश कर रहे थे, तब बम फट गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
National Hindi News, 10 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इससे पहले बिहार के भागपुर जिले में बम विस्फोट में एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में नाथनगर थाना निरीक्षक मोहम्मद अली साबरी ने जानकारी देते बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए जवाहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस मामले में जांच शुरु कर दी गई है। पीड़िता की पहचान बुनकी देवी के रुप में की गई है। थाना निरीक्षक ने बताया कि मानसिक तौर पर विक्षिप्त दिखने वाली बुनकी देवी एक पोटली लेकर थाना परिसर आई थीं जिसमें उक्त बम था। साबरी ने आशंका व्यक्त की कि उक्त महिला जिसे कचरा बीनने की आदत थी, वह पिछले कई साल से अमूमन हर रोज आया करती थी और उसके थाना पहुंचने पर पुलिसकर्मी उसे खाना देते थे।

