Maharashtra News: महाराष्ट्र में निर्भया कोष (Nirbhaya fund) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा खरीदे गए कई वाहनों का प्रयोग सांसदों और विधायकों को सुरक्षा देने के लिए किया जा रहा है। इन खबरों के सामने आने के बाद इनमें से कई वाहनों को पुलिस थानों में वापस बुला लिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस द्वारा रिपोर्ट किए जाने के दो दिन बाद इनमें से कई वाहनों को पुलिस थानों में वापस बुला लिया गया। गौरतलब है कि निर्भया फंड का उपयोग करके खरीदे गए बोलेरो वाहनों का उपयोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट से जुड़े विधायकों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा था। इन वाहनों का उपयोग महिलाओं के खिलाफ अपराधों से लड़ने के लिए किया जाता है। लेकिन इन वाहनों को इस जुलाई 2022 से सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सांसदों और विधायकों के लिए एस्कॉर्ट वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।
Police Station में वापस लौटाए गए वाहन
सोमवार को कुछ बोलेरो वाहन शहर के बाहर से बुलाए गए मुंबई पुलिस की मोटर ट्रांसपोर्ट इकाई के गैरेज में खड़े थे। सोमवार रात तक इन वाहनों को स्थानीय थानों में भेज दिया गया। इन वाहनों को शिवाजी नगर, घाटकोपर और मुलुंड स्टेशनों पर लौटा दिया गया। सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में शिंदे खेमे के नेताओं की सुरक्षा में लगे सभी वाहनों को उन थानों में लौटा दिया जाएगा जहां से उन्हें ले जाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के तुरंत बाद बोलेरो वाहनों को वापस बुलाने और उन्हें पुलिस थानों को वापस देने का निर्णय लिया गया। जब द इंडियन एक्सप्रेस ने मोटर ट्रांसपोर्ट विभाग का दौरा किया तो कम से कम 10 बोलेरो पार्क किए मिले।
दोबारा गश्त के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे
सूत्रों ने कहा कि वाहनों की स्थिति की जांच करने और लॉगबुक को अपडेट करने के बाद कि वे अब तक कितने किलोमीटर चल चुके हैं, उन्हें पुलिस थानों में वापस कर दिया जाएगा। जहां से इसे फिर से गश्त के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इन वाहनों के साथ हर वाहन के प्रभारी दोनों चालक भी वापस आ गए हैं और वाहन सहित संबंधित थाने जाएंगे।
सीएम शिंदे (Eknath Shinde) के विधायकों की सिक्योरिटी में लगाई गईं थीं गाड़ियां
इंडियन एक्सप्रेस ने रविवार को बताया था कि इस साल जून में निर्भया फंड से हासिल किए गए 220 बोलेरो वाहनों में से 47 को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहेबंची शिवसेना से जुड़े विधायकों और सांसदों की सुरक्षा के लिए ले जाया गया था। इनमें से 17 वाहन कुछ समय के बाद वापस कर दिए गए थे। वहीं, शिंदे खेमे के नेताओं की सुरक्षा के लिए अभी भी 30 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है