महाराष्ट्र की सियासत में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बेटे ने शिंदे सरकार पर निशाना साधा है। राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने आरे मिल्क कॉलोनी में मुंबई मेट्रो लाइन को शिफ्ट करने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के दौरान राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया।
सत्ता में आते ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सरकार को कोर्ट में यह बताने के लिए कह दिया था कि आरे में मेट्रो लाइन शिफ्ट होगी। बता दें कि इस प्रोजेक्ट का विरोध आदित्य ठाकरे शुरू से ही कर रहे हैं। वहीं अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के इस निर्णय को शॉकिंग करार दिया है।
राज ठाकरे के बेटे ने सरकार के निर्णय पर कहा कि सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह पर्यावरण प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है। सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अमित ठाकरे ने कहा, “नई सरकार का नया निर्णय मेरे और असंख्य पर्यावरण कार्यकर्ताओं और प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है। राज्य के युवाओं ने पहले इस कदम के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया था। कुछ को जेल में भी डाल दिया गया था।”
अमित ठाकरे ने मराठी में कहा, “हमें निश्चित रूप से विकास की जरूरत है लेकिन पर्यावरण की कीमत पर नहीं। अगर हमारा पर्यावरण पूरी तरह से नष्ट हो गया तो राजनीति के लिए या शासन करने के लिए कोई नहीं बचेगा। राजनेताओं को इस पर ध्यान देना चाहिए।”
पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को एकनाथ शिंदे सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मैं विनम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं। हमारे लिए, हमारी प्यारी मुंबई को नफरत में मत डालो। कांजुरमार्ग में मेट्रो-3 कारशेड के प्रस्ताव पर विचार करें। मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि आरे में कारशेड बनाने की जिद न करें।”