Maharashtra Politics: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सोमवार को मुंबई में थे। यहां उन्होंने मातोश्री पहुंचकर शिवसेना सुप्रीम और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि हम सब लोग हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग हैं। हमारे यहां सनातन धर्म की भावना बताई गई है। सबसे बड़ा पाप विश्वासघात बताया गया है और उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है, इसी बात की पीड़ा बहुत सारे लोगों के मन में है।
उन्होंने कहा कि हम सबके मन में इस बात की पीड़ा है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ। जब तक वो दोबारा महाराष्ट्र सीएम नहीं बन जाते, तब तक ये पीड़ा दूर नहीं होगी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो विश्वासघात करे वो हिंदू नहीं हो सकता, जो विश्वासघात सह ले वो हिंदू है।
‘लोकसभा चुनाव परिणाम बता रहे ठाकरे संग हुआ विश्वासघात’
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आगे कहा कि जिन लोगों ने विश्वासघात किया वो कैसे हिंदू हो सकते हैं। उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है। पूरे महाराष्ट्र की जनता इस बात से पीड़ित है, सबके मन में इस बात का दर्द है। चुनाव में इस बात का पता भी चल चुका है। अब तो यह बात भी प्रमाणित हो चुकी है कि महाराष्ट्र की जनता इस बात को मानती है कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है।