Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने अब राज्य में अपनी अगली योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। बीजेपी की योजना के अनुसार, वह महाराष्ट्र में 1.5 करोड़ सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू करेगी। बीजेपी हर तीन साल में एक बार अपने संगठन की जड़ें बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान चलाती है। पिछली बार महाराष्ट्र में बीजेपी ने रिकॉर्ड एक करोड़ सदस्य बनाए थे।
रविंद्र चव्हाण (महाराष्ट्र बीजेपी के इंचार्ज) ने शनिवार को कहा कि रविवार को सभी मिनिस्टर्स इस मेंबरशिप ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए सड़क पर उतरेंगे और अपने इलाकों में नए सदस्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह आउटरीच प्लान गैर चुनावी समय के दौरान चलाई जाने वाली एक्सरसाइज है, जिससे हमसे जुड़ना चाह रहे लोगों को एक मंच मिल सके। हजारों लोग पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस की लीडरशिप से प्रभावित हैं।
हर विधानसभा में 250 सदस्य बनाएगी बीजेपी
द इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया कि हर बूथ को कम से कम 250 सदस्य बनाने के लिए कहा गया है। इससे हर विधानसभा में बीजेपी के पास 50,000 प्राइमरी सदस्य होंगे। राज्य में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं और इस हिसाब से बीजेपी अपने 1.5 करोड़ सदस्यों के टारगेट के काफी पास होगी।
फडणवीस क्यों बने रहना चाहते हैं गढ़चिरौली के गार्जियन मिनिस्टर? 50 हजार करोड़ का हो चुका है निवेश
बीजेपी के मेंबरशिप ड्राइव के बारे में बात करते हुए महाराष्ट्र में राज्य की ईकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि बीजेपी में कोई भी विराम का बटन नहीं है। हम पूरे साल काम करते हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने में मदद मिलती है। पार्टी के आउटरीच कार्यक्रम हमें अपनी ज़मीनी ताकत का पता लगाने में मदद करते हैं।
‘शतप्रतिशत BJP’ है असली प्लान
मेंबरशिप ड्राइव तक तो सब सही लेकिन बीजेपी के प्लान में एक ऐसा हिस्सा भी है, जो उसके सहयोगियों – एकनाथ शिंदे और अजित पवार को टेंशन दे सकता है। द इंडियन एक्सप्रेस को बीजेपी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि अब उनका उद्देश्य ‘शतप्रतिशत BJP’ है, जिसका मतलब ये है कि पार्टी को महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव में खुद के दम पर बहुमत का आंकड़ा हासिल करने में सक्षम होना चाहिए।
महाराष्ट्र में बीजेपी आज तक खुद बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132 सीटों पर जीत हासिल हुई और वो राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, हालांकि ये संख्या बहुमत के आंकड़े – 145 विधानसभा सीटों से थोड़ा कम है। अभी महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का समर्थन हासिल है।