महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने सोमवार को कहा कि भले ही उनकी पार्टी राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सर्वे करवाएगी लेकिन वह राज्य में एनडीए गठबंधन के घटक दल के रूप में ही चुनाव लड़ेगी। पत्रकारों से बातचीत में अजित पवार ने कहा कि सभी दलों के पास राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर सर्वे करवाने का हक है। हम भी ऐसा ही करेंगे।

अजित पवार ने कहा कि सभी सीटों पर सर्वे करवाने का यह मतलब नहीं है कि एनसीपी सभी विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। हम गठबंधन में ही चुनाव लड़ेंगे और इस बात में कोई सच्चाई नहीं कि हम अकेले चुनाव लड़ने जा रहे हैं या अन्य दलों के साथ चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी तीनों दल अपने-अपने सर्वे लेकर एक साथ बैठेंगे और सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनलाइज करेंगे। राज्य के मौजूदा मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग चार साल के गैप के बाद महाराष्ट्र सरकार राज्यपाल कोटे से 12 व्यक्तियों को राज्य विधान परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त कर सकती है।

चार साल से खाली थे 12 MLC पद

आपको बता दें कि राज्य में 12 MLC पद चार साल से ज्यादा समय से खाली पड़े थे। 6 नवंबर 2020 को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने इन पदों पर 12 कैंडिडेट्स की लिस्ट अपूव कर राज्यपाल को अप्रूवल के लिए भेजी थी।

हालांकि तब, तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी को कई विवादों के बीच फरवरी 2021 में हटा दिया गया। उस समय तक उन्होंने इस लिस्ट को अप्रूव नहीं किया था। कोशियारी के बाद रमेश बैंस ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मुकदमे की वजह से इसपर कोई फैसला नहीं लिया। अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट द्वारा राज्यपाल कोटे से MLC के रूप में नियुक्त किए जाने वाले 12 नामों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसे जल्द ही स्वीकार कर लिया जाएगा।