आमतौर पर जो व्यक्ति 13000 रुपये की सैलरी पाता है, उसका रहन-सहन कैसे होगा? इसका अंदाजा तो आपको पता ही होगा। लेकिन महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 13000 रुपये के वेतन पर काम करने वाला एक शख्स बीएमडब्ल्यू कार से घूमता था। इसके अलावा उसने अपनी गर्लफ्रेंड को छत्रपति संभाजीनगर में ही एक 4BHK फ्लैट भी गिफ्ट कर रखा था।
21 करोड़ 59 लाख 38 हजार रुपये का आरोपी ने लगाया चूना
शख्स के लाइफस्टाइल को देखकर आसपास के लोग आश्चर्यचकित हो गए थे। आस पास के लोग उस व्यक्ति की आय के सोर्स को जानने में उत्सुक थे। यह व्यक्ति चर्चा का विषय भी बना हुआ था। आरोपी कर्मचारी हर्ष कुमार क्षीरसागर कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था। उसने सरकार को बैंकिंग फ्रॉड के माध्यम से 21 करोड़ 59 लाख 38 हजार रुपये का चूना लगाया था।
जब इस घोटाले की जांच हुई और खुलासा हुआ तब आरोपियों की संपत्ति का खुलासा भी हो गया। खुलासे के अनुसार 13000 रुपये के वेतन पर काम करने वाले दो कर्मचारियों ने संभाजीनगर के विभागीय खेल परिसर प्रशासन को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 21 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया था। इस पैसे से आरोपी हर्ष ने एक बीएमडब्ल्यू कार और एक बीएमडब्ल्यू बाइक खरीदी।
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया 4 BHK फ्लैट
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी हर्ष ने अपनी गर्लफ्रेंड को एयरपोर्ट के सामने एक अपार्टमेंट में 4 बीएचके फ्लैट भी गिफ्ट किया। इसके बाद आरोपी ने शहर के एक नामी ज्वैलर को एक हीरे का चश्मा बनाने का भी ऑर्डर दे दिया था। जबकि घोटाले में शामिल एक अन्य महिला संविदा कर्मी के पति ने 35 लाख रुपये की एसयूवी कार खरीदी थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की और मुख्य आरोपी हर्ष कुमार एसयूवी लेकर फरार हो गया है।
तैयार किए थे फर्जी दस्तावेज
इस घोटाले में सरकारी धन के लिए इंडियन बैंक में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम पर खोला गया एक खाता शामिल था। लेनदेन के लिए डिप्टी स्पोर्ट्स डायरेक्टर द्वारा साइन चेक की आवश्यकता होती है। हालांकि आरोपी हर्ष कुमार क्षीरसागर, यशोदा शेट्टी और उसके पति बीके जीवन (जो कॉम्प्लेक्स में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी थे) ने कथित तौर पर बैंक को देने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए।
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
जाली दस्तावेजों का उपयोग करके इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं को सक्रिय करने के बाद, उन्होंने अपने खातों में धनराशि ट्रांसफर कर ली। चौंकाने वाली बात यह है कि विभागीय डिप्टी डायरेक्टर को छह महीने बाद ही धोखाधड़ी की गतिविधि का पता चला। संभाजीनगर पुलिस के अनुसर नंदीग्राम कॉलोनी के खेल अधिकारी तेजस दीपक कुलकर्णी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दिशा फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने फरवरी 2022 से हर्ष को कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया। जबकि 2023 में वेब मल्टी सर्विसेज ने यशोदा शेट्टी को क्लर्क के रूप में चुना था। पढ़ें कैसे डिजिटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठने की फिराक में थे ठग