मुंबई में BMC ने एक शख्स के खिलाफ 13 पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है। बीएमसी ने गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रभादेवी (सेनापति बापट मार्ग) स्थित पश्चिमी रेलवे परिसर से लगे 13 पेड़ों को अवैध रूप से नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई। अधिकारियों ने बताया कि पेड़ों की ऊपर से छंटाई की गई और उनकी शाखाओं को भी काटा गया।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए सभी पेड़ स्थानीय प्रजाति के थे और इनमें करंज, तम्हाण, शेवर और तबेइया जैसी प्रजातियां शामिल थीं। अधिकारी ने कहा, “नियमित निरीक्षण के दौरान इस नुकसान का पता चला। हमें पता चला कि शाखाओं को ऊपर से काटा गया था और पेड़ में ज़हर होने के भी संकेत मिले थे। इसके बाद हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।”

एक दशक पुराने पेड़ों को नुकसान पहुंचाने पर BMC ने की FIR

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि ये पेड़ कम से कम एक दशक पुराने थे और महाराष्ट्र (शहरी क्षेत्र) वृक्ष संरक्षण एवं संरक्षण अधिनियम, 1975 की धारा 8 और 21 के तहत शिकायतें दर्ज की गई थीं। अधिकारी ने कहा, “संभवतः किसी होर्डिंग की विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए पेड़ों को काटा गया होगा। हमने आस-पास के इलाके में सक्रिय होर्डिंग संचालकों के बारे में जानकारी इकट्ठी की और स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी जानकारी दे दी है।”

पढ़ें- गुजरात के सरदार सरोवर डैम के खोले गए गेट

महाराष्ट्र सरकार ने आरक्षण को लेकर किया यह फैसला

महाराष्ट्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव करते हुए निजी मेडिकल कॉलेजों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का पूर्व का फैसला वापस ले लिया है। राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस फैसले को वापस ले लिया। सरकार ने स्पष्ट किया कि यह आरक्षण तभी लागू होगा जब केंद्र सरकार और संबंधित परिषदें मौजूदा सीट बढ़ाएंगी।

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा, ‘‘एमबीबीएस/बीएएमएस/बीडीएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के लिए यह आरक्षण तभी लागू होगा जब केंद्र सरकार और संबंधित परिषदें मौजूदा सीट बढ़ाएंगी। एमबीबीएस/बीडीएस/बीएएमएस/बीएचएमएस और बीयूएमएस पाठ्यक्रमों के अलावा अन्य पाठ्यक्रमों के लिए उपलब्ध सीट पर 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होगा।’’ पिछले हफ्ते जब महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) सेल ने मेडिकल स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू करने की घोषणा की, तो सूचना विवरणिका में निजी मेडिकल कॉलेजों में 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू होने का संकेत दिया गया था। पढ़ें- नशे के खिलाफ भगवंत मान सरकार का नया अभियान