महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में आयोजित ‘गरबा’ कार्यक्रम में अंडे फेंकने की घटना की निंदा की। नीतीश राणे ने कहा कि ‘जिहादी मानसिकता’ वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना 30 सितंबर की रात 10:30 से 11 बजे के बीच हुई, जब एक व्यक्ति ने कथित तौर पर काशीगांव स्थित जेपी नॉर्थ गार्डन सिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की 16वीं मंजिल से कॉमन एरिया में अंडा फेंका था।

पुलिस ने उसी कॉम्प्लेक्स में रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 300 (धार्मिक पूजा या समारोहों में कानूनी रूप से शामिल किसी भी समूह में जानबूझकर व्यवधान उत्पन्न करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। शनिवार रात कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश राणे ने कहा कि वह हिंदू समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने आए थे।

यह पाकिस्तान नहीं है- नितेश राणे

नितेश राणे ने कहा, “मैं जिहादी मानसिकता वाले लोगों को चेतावनी देने आया हूं। मैं एक सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर यह संदेश देने आया हूं। जो लोग जिहादी मानसिकता रखते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि यह पाकिस्तान नहीं है। उनसे उचित व्यवहार किया जाएगा।” नितेश राणे ने स्थानीय पुलिस पर ऐसी घटनाओं पर आंखें मूंद लेने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्हें एक वीडियो मिला है जिसमें एक हिंदू महिला को ‘लव जिहाद’ के नाम पर ज़मीन से थूक चाटने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

‘महाराष्ट्र की बहनें नहीं रहीं लाडली?’ बिहार में महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर स्कीम पर उद्धव ठाकरे ने उठाए सवाल

नितेश राणे ने आगे कहा, “मैं इस सबूत को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपूंगा ताकि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।” लव जिहाद एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल दक्षिणपंथी संगठन मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं को प्रेम संबंधों में फंसाकर और उनसे शादी करके उनका धर्म परिवर्तन करने की साजिश का आरोप लगाने के लिए करते हैं।