महाराष्ट्र के आसनगांव से एक मामला सामने आया है जिसमें ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ वाली कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है। बताया जा रहा है कि यहां रेलवे स्टेशन से एक हाई स्पीड ट्रेन गुजरने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही एक शख्स पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाता है। लेकिन अचंभे की बात यह रही कि पूरी ट्रेन तेज गति से सामने से निकल जाती है और शख्स को खरोंच तक नहीं आती है। इस दौरान मौके पर मौजूद सैकड़ों लोग की सांसे थम गईं थी। इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

वीडियो में क्या है: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह घटना मंगलवार की है। फिलहाल अभी ट्रेन से बाल-बाल बचे शख्स के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही यह पता चल पाया है कि वह कहां का है। लेकिन वायरल होते वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आसानगांव रेलवे स्टेशन पर पटरियों को पार करने की कोशिश में एक आदमी ट्रेन के नीचे फंस जाता है। इस दौरान उसके ऊपर से पूरी ट्रेन निकल जाती है लेकिन वह प्लेटफॉर्म की दीवार पर नीचे की ओर चिपककर अपनी जान बचा ली। इस दौरान उसे एक खरोंच तक नहीं आई।

ट्रेन जाते ही उठ खड़ा हुआ: वीडियो में देखा जा सकता है सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने ट्रेन और पटरी के बीच फंसे शख्स के ऊपर से ट्रेन निकलने के बाद वह आदमी तुरंत उठ खड़ा हुआ और चलने लगा। ट्रेन निकलने के बाद आस-पास खड़े लोग उसकी तरफ दौड़े लेकिन उस आदमी को खरोंच तक नहीं लगी थी। लोग समझ नहीं पाए कि ट्रेन गुजरने के बाद भी उसने खुद को कैसे दीवार से चिपका कर अपनी जान बचाई।