महाराष्ट्र के थाणे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर ठिकाने लगा दिया। दरअसल आरोपी की पत्नी एक डांस बार में काम करती थी और उसे अपनी पत्नी का डांस बार में काम करना पसंद नहीं था। जिसके चलते दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़े भी होते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, थाणे के भिवंडी इलाके के नारपोली में रहने वाला हमीद अंसारी (28 वर्ष) एक पावरलूम वर्कर है। हमीद की पत्नी सबीना बीबी सरदार (25 वर्ष) एक डांस बार में काम करती थी। हमीद को यह पसंद नहीं था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में हमीद ने सबीना की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद हमीद ने शव के 8 टुकड़े किए और उन हिस्सों को एक प्लास्टिक के ड्रम में भरकर एक सुनसान जगह फेंक दिया। शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि नजदीक के सोनाले गांव में एक प्लास्टिक का ड्रम मिला है, जिसमें किसी महिला के शरीर के टुकड़े हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का खुलासा हुआ। इसके बाद इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की। पुलिस टीम ने प्लास्टिक के ड्रम को अपनी जांच का आधार बनाया और आरोपी हमीद तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सबसे पहले यह पता लगाया कि ड्रम तारापुर में बनाया गया है और इसे भिवंडी की एक दुकान को बेचा गया था। दुकान ये यह ड्रम एक गोदाम को बेचा गया, जहां से इसे एक मजदूर ने कबाड़ की दुकान को बेच दिया था। कबाड़ की दुकान का पता लगाने के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में इस ड्रम को ले जाता हुआ हमीद दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
